CBI के पूर्व अंतरिम निदेशक की पत्नी की कंपनी में छापेमारी

पुलिस बनाम सीबीआई विवाद के बाद एक ओर जहां कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को शिलांग तलब किया गया है और शनिवार को पूछताछ होनी है, वहीं पुलिस ने सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की पत्नी की कंपनी और आवास पर एक साथ छापेमारी की।

आरोप है कि उक्त कंपनी के माध्यम से गैरकानूनी तौर पर लेनदेन किया गया था। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव की पत्नी की कंपनी एंजेलिना मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड साल्टलेक के सीए 39 में स्थित है। उनका आवास कोलकाता के डलहौजी में है।

शुक्रवार शाम कोलकाता पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम और राज्य पुलिस की टीमों ने उक्त कंपनी के दोनों ठिकानों पर छापेमारी की। हालांकि पुलिस ने छापेमारी में क्या बरामद किया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। सीबीआई शारदा घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त (सीपी) राजीव कुमार से पूछताछ करने जा रही है तो दूसरी ओर कोलकाता पुलिस भी एक्शन में है।

खबर है कि शुक्रवार को सीपी के शिलांग पहुंचने के बाद ही पुलिस ने उक्त कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि उक्त कंपनी के खिलाफ बड़ाबाजार थाने में आर्थिक गड़बड़ी का मामला दर्ज कराया गया था। करीब दो माह पहले भी एंजेनिला मर्केंटाइल कंपनी के साल्टलेक स्थित कार्यालय में छापा पड़ा था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com