हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के निवास समेत दिल्ली एनसीआर के 30 जगहों पर आज सीबीआई छापेमारी कर रही है। जिस समय सीबीआई हुड्डा के घर पर पहुंची उस वक्त वह घर पर ही मौजूद थे। कहा जा रहा है कि यह छापे कथित भ्रष्टाचार के मामले में मारे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर अलमारियों के ताले खोलने के लिए दो एक्सपर्ट बुलाने पड़े। ये करीब एक घंटा अंदर रहे। बाहर निकल कर रमेश व दारा सिंह सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 6 से 7 अलमारियों की लॉक खोले हैं।
वहीं छापेमारी के विरोध में हुड्डा के समर्थक सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। छापेमारी की खबर फैलते ही समर्थक हुड्डा के आवास के बाहर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। इस समय विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal