Official CAT 2019 Mocktest Released: आईआईएम कोझिकोड (IIM Kozhikod) ने कैट परीक्षा (CAT 2019) के लिए मॉक टेस्ट रिलीज़ कर दिया है। एमबीएस इंट्रेंस परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट ऑफ़िशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध है।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे वेबसाइट पर जाकर इसे चेक सकते हैं। मॉक टेस्ट से उम्मीदवारों को परीक्षा का पैटर्न समझने में आसनी होगी। प्रवेश परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा का स्तर और सवालों के सिलेक्शन को समझने में सरलता होगी।
CAT 2019: कैसे दें मॉक टेस्ट
उम्मीदवार को मॉक टेस्ट देने के लिए ऑफ़िशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। यहां उन्हें लॉग-इन करना होगा। जिन उम्मीदवारों ऐसा करने मुश्किल हो रही हो, वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
Step 2: यहां ‘CAT mock test 2019’ का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
Step 3: क्लिक करने के बाद यह सीधे लॉग-इन पेज पर भेज देगा।
Step 4: रजिस्ट्रेशन सूचनाओं का प्रयोग करके लॉग-इन करें।
Step 5: पेज पर दिए गए सूचनाओं और शर्तो को ध्यान से पढ़ें।
Step 6: इसके बाद ‘I Agree’बटन पर क्लिक करें।
Step 7: इसके बाद ‘I Am Ready To Begin’बटन पर क्लिक करें।
Step 9: निर्देशों के आधार पर इसे पढ़ें।
Step 10: पूरा होन जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
ऑफ़िशियल कैट 2019 मॉक टेस्ट का इंतजार उम्मीदवार काफी बेसब्री से कर थे। बता दें कि कैट ऑफ़िशियल मॉक टेस्ट को यूनिक मैनर से तैयार किया जाता है। यह ऐसा होता है कि इस पेपर का पैटर्न मुख्य परीक्षा जैसा होता है।
आईआईएम कोझिकोड ने इसे इसलिए रिलीज़ किया है, ताकि उम्मीदवार टेस्ट के कंडिशन्स को आसानी से समझ सकें। 24 नवंबर, 2019 को कैट 2019 की परीक्षा आयोजित होगी।