70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मॉडल बेला हदीद रेड कार्पेट पर लाइट पिंक गाउन में पहुंची. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ये मॉडल उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. जिस वक्त बेला सीढ़ियों से ऊपर जा रही थीं उसी वक्त उनकी ड्रेस फिसल गई है और वो उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
हालांकि इसे नजरअंदाज करते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ ये मॉडल रेड कार्पेट पर पोज देती रहीं.
ये सुपरमॉडल यहां पर Alexandre Vauthier के स्ट्रैपलेस गाउन में पहुंची जिसमें वो अपना सेक्सी Legs फ्लॉन्ट करना चाह रही थीं.
यहां रेड कार्पेट पर कई बार ऐसा हुआ है कि इस सुपरमॉडल का न्यूड अंडरवियर दिख गया और वो वार्डरोब माल्फंक्शन का शिकार हो गईँ.
बेला ने रेड कार्पेट पर अपनी इस ड्रेस के साथ पैरों में Olgana Paris की सैंडल पहनी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बेला सिर्फ 20 साल की हैं.
बेला हैडिय यहां पर अपने डैड के साथ रेड कार्पेट पर नज़र आईं.
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले साल भी बेला रेड कार्पेट पर रेड ड्रेस में उप्स मोमेंट का शिकार हो गई थीं.