77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया है। 30 साल बाद यह भारत के लिए यह पहला मौका है जब किसी इंडियन फिल्म कंपटीशन सेक्शन में दिखाया गया है। लोगों ने इस मूवी को काफी पसंद किया है।
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में इस बार बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई सेलेब्स का जलवा देखने को मिला। बी टाउन से ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी और अवनीत कौर समेत एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी एक ध्यान खींचा। वहीं, अब इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) लाइमलाइट में बनी हुई हैं।
दरअसल, पायल कपाड़िया निर्देशित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ (All We Imagine As Light) ने कान्स 2024 में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, लोग इस मूवी के दीवाने हो गए। प्रीमियर के दौरान फिल्म को 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
कंपटीशन सेक्शन में आने वाली इंडियन फिल्म
बता दें कि पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ कंपटीशन सेक्शन में 30 साल बाद दिखाई जाने वाली इंडियन फिल्म है। कान्स में इसका प्रीमियर 23 मई को हुआ था। उस दौरान लोगों ने इसे देखा और यह मूवी उन्हें इतनी पसंद आई कि इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। मूवी खत्म होने के बाद 8 मिनट तक लोगों ने खड़े होकर इसके लिए तालियां बजाई।
कौन हैं पायल कपाड़िया?
पायल कपाड़िया इंडियन डायरेक्टर हैं, जिनकी मूवी कान्स के कॉम्पटीशन में पहुंची है। बता दें कि पायल का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी एजुकेशन आंध्र प्रदेश और मुंबई दोनों जगहों से की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद पायल ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से निर्देशन करना सीखा।
क्या है फिल्म की कहानी
‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की कहानी एक नर्स प्रभा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लंबे समय के बाद उसके पति से गिफ्ट मिलता है। इसमें प्रभा के अपने पति के साथ संबंध काफी समय से खराब हैं। वहीं, उसकी रूममेट अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ वक्त गुजारने के लिए प्राइवेट रूम देखती हैं। फिर एक दिन दोनों रोड ट्रिप पर जाती हैं, जहां उनकी लाइफ में नया मोड़ आता है। फिल्म में कनी कुश्रुति, ऋधु हरूण, दिव्या प्रभा, छाया कदम और अजीस जैसे स्टार्स ने काम किया है।