1. CA दर्जी की दुकान पर पंहुचा और
दर्जी से अकड़कर बोला : तमीज से बात कर, हम CA हैं.
दर्जी : हम तो बहुत सीए हैं…बरसों से आजतक बस सीए ही सीए हैं.
2. शहर में रहने वाली एक लड़की की शादी गाँव में हो गयी.
लड़की की सासु माँ ने एक दिन उसे भैंस को चारा डालने को कहा.
भैंस के मुह में झाग देखकर बहु वापस लौट आई.
सासु माँ बोली : क्या हुआ बहु, चारा दे आई?
बहु : माँ जी मैं गई थी, लेकिन भैंस तो अभी ब्रश कर रही है.
3. विक्की ने जॉब के पहले दिन कंप्यूटर पर 11 घंटे काम किया.
बॉस ख़ुशी से : लगता है आज तुमने बहुत काम किया….वैसे क्या काम किया आज तुमने??
विक्की : सर, आज मैंने कंप्यूटर के की-बोर्ड की ABCD को सही किया, जो आगे पीछे लगी हुई थीं.
4. पंडितजी हवन करते समय एक चम्मच घी आग में और एक चम्मच साइड में रखे अपने डिब्बे में डालते जा रहे थे.
पास बैठी पिंकी ने यह देखा तो बोला : ‘घृतम चोरम, घृतम चोरम…’
पंडितजी पिंकी को चुप कराते हुए बोले : ‘पुत्री न कर शोरम, न कर शोरम. आधा तोरम, आधा तोरम, स्वाहा…’