ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम सिडनी पहुंच चुकी है. तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाना है. टीम इंडिया मेलबर्न से चार जनवरी को सिडनी गई. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को सिडनी में रहने के दौरान नए सिरे से प्रोटोकॉल की जानकारी भी दे दी गई है.
यहां पर अभी कोरोना के मामले बढ़े हैं. साथ ही मेलबर्न में भारतीय खिलाड़ियों के बाहर खाना खाने और एक फैन से मिलने पर काफी विवाद हुआ था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो. ऐसे में टीम इंडिया ने सिडनी में कोरोना प्रोटोकॉल के लिए सहमति दे दी है.
सिडनी में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल से बाहर केवल ट्रेनिंग के लिए ही जा सकते हैं. इसके अलावा और किसी काम के लिए किसी खिलाड़ी के जाने की अनुमति नहीं होगी.
ट्रेनिंग के लिए भी सभी खिलाड़ी एक साथ ही बाहर जाएंगे. इस प्रोटोकॉल को मंजूरी ऐसे समय में दी गई है जब ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट के लिए भारत के लिए जाने या न जाने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. ब्रिस्बेन क्वींसलैंड राज्य के तहत आता है. वहां पर काफी सख्त कोरोना प्रोटोकॉल है.
कोरोना वायरस के चलते अभी क्रिकेट सीरीज बायो बबल में हो रही है. इसके तहत खिलाड़ी एक सुरक्षित माहौल में रहते हैं. वे पहले की तरह बाहर घूमने-फिरने नहीं जा सकते हैं. न ही पहले की तरह वे सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब उन्हें प्रोटोकॉल के नियमों का मुस्तैदी से पालन करना होता है.
हाल ही में मेलबर्न में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत बाहर खाने गए थे. उनकी तस्वीरें सामने आने के बाद हंगामा हो गया था. क्योंकि वे एक फैन से मिले थे और उन्होंने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. बाद में पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेट भी किया गया था.