BSNL ने अपने यूजर्स के लिए दिवाली धमाका पेश करते हुए तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान के तहत फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ ही यूजर्स को कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। सबसे खास बात है कि अब BSNL यूजर्स अपने नंबर से MTNL नंबर पर फ्री कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
पिछले काफी समय से चर्चा है कि BSNL और MTNL का मर्जर होने वाला है लेकिन अभी इसमें समय है और इससे पहले ही दोनों कंपनियों के यूजर्स को नए प्रीपेड प्लान के तौर फ्री कॉलिंग का तोहफा मिल गया है। लेकिन नए प्लान केवल दिल्ली और मुंबई सर्किल में ही BSNL नंबर से MTNL नंबर पर फ्री कॉलिंग मिलेगी।
BSNL द्वारा पेश किए गए तीन नए प्लान में 429 रुपये, 485 रुपये और 666 रुपये का प्रीपेड प्लान शामिल है। तीनों ही प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविाधा मिलेगी। फिलहाल केवल फ्री वॉयस कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स प्रति दिन मिलेंगे। 429 रुपये के प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स पर नजर डालें तो 81 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा मिलेगा।