कुछ दिनों से एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी पहले की तुलना में काफी मोटी नज़र आ रही हैं. अपने इसी मोटापे के चक्कर में वह काफी सुर्खियां भी बटोर रही हैं. हाल ही में जब नर्गिस आईफ़ा अवार्ड्स में नज़र आई तो उनके बढे हुए वजन को देख कर सब हैरान थे. उनके कई फैन्स ने तो वजन को लेकर सवाल भी पूछ डाले.
बाबा की सजा पर लोगों ने कहा- सीरियल रेपिस्ट है राम रहीम, उम्र कैद होनी ही चाहिए….
कुछ दिन पहले ही नरगिस एअरपोर्ट पर भी दिखाई दीं. वहां पर उनका बढ़ा हुआ पेट साफ़ नज़र आ रहा था. मीडिया ने तो उनके प्रेग्नेंट तक होने का कयास लगा लिया. जब नर्गिस को इस बात का पता चला तो उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने की बात का खुद मजाक बना डाला. हाल ही में उन्होंने एक फ़ोटो पोस्ट किया है जिसके नीचे उन्होंने लिखा “ब्रेकिंग न्यूज़! हैमबर्गर ने इनकार कर दिया कि यह उसका है”. इस फ़ोटो में नर्गिस का पेट निकला हुआ दिखाई दे रहा है.
दरअसल नर्गिस को बीते दिनों एक एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. यहां पर उनका वेट बढ़ा और पेट बाहर की तरफ निकला हुआ नज़र आ रहा था. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी मुंह छुपाते हुए तस्वीर भी शेयर की गयी है. उन्होंने मुंह इसलिए छुपाया था ताकि उनकी कोई फ़ोटो ना खींच ले. फिर बाद में उन्होंने ट्विटर पर एक और पोस्ट किया जिसमें सफाई देते हुए लिखा कि वह मज़ाक कर रहीं थी.
नर्गिस ने फैशन लेबल जैडिंग एंड वोल्टेयर से एक फ़ोटो भी शेयर किया. फ़ोटो में उन्होंने मरून रंग का एक गाउन पहन रखा था जिसमें वह बेहद खुबसूरत दिख रही थी. पिछले साल आई फिल्म ‘बैंजो’ में हमने उन्हें रितेश देशमुख के साथ देखा था. यह फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पायी थी. रॉकस्टार नर्गिस की पहली हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ दिखी थीं. हालांकि रणबीर और उनकी यह फिल्म सुपरहिट थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal