BPSSC: दारोगा, सार्जेंट एवं सहायक जेल अधीक्षक के परिणाम हुए जारी, 15231 उम्मीदवार सफल

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट एवं सहायक जेल अधीक्षक के पोस्ट के लिए हुई मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से जारी परिणाम के अनुसार दारोगा, सर्जेंट तथा सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए कुल 15231 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए तकरीबन 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए थे। कुल 2446 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

29 नवंबर को हुई थी परीक्षा:
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट तथा सहायक जेल अधीक्षक के तीनों पोस्ट के लिए 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। इस एग्जाम में कुल 47987 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। इस परीक्षा में 30 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की गई।

6 गुना उम्मीदवार सफल:
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट तथा सहायक जेल अधीक्षक के लिए हुई मुख्य परीक्षा में 6 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। इन उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों में 9924 पुरूष व 5307 महिला उम्मीदवार सम्मिलित हैं। सामान्य वर्ग में पुरुषों में कटऑफ 75।8 फीसदी रहा वहीं महिलाओं के लिए यह 61।9 फीसदी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com