बॉक्स ऑफिस पर बागी 2 एक्सपर्ट के अनुमान से भी कहीं ज्यादा कमाई करती नजर आ रही है. बागी 2 के पहले वीकेंड कलेक्शन को लेकर ये अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 65 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी. लेकिन बागी 2 ने इसे गलत साबित करते हुए पहले वीकेंड पर उम्मीद से परे 74 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा दर्ज करवाया है.
30 मार्च को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की इस कामयाबी का अनुमान फर्स्ट डे कलेक्शन से ही लग गया था. पहले ही दिन 25 करोड़ की कमाई कर फिल्म ने दीपिका पादुकोण की सबसे बड़ी फिल्म पद्मावत के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal