शुक्रवार की परंपरागत रिलीज़ से दो दिन पहले ही यानि बुधवार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आ गई जॉन अब्राहम-मनोज बाजपेई की सत्यमेव जयते और अक्षय कुमार की गोल्ड का एक हफ़्ता पूरा हो गया है और मामला बस उन्नीस-बीस वाला ही रहा है।
मिलाप मिलान ज़वेरी के निर्देशन में भ्रष्टाचार मिटाने की कहानी पर बनी जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते ने सात दिनों में 64 करोड़ 46 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर तीन करोड़ 79 लाख रूपये की कमाई की। फिल्म के पिछले दिनों में कलेक्शन कमजोर हुए हैं और इसका सीधा असर सत्यमेव जयते के लाइफ़ टाइम कलेक्शन पर पड़ सकता है। आने वाले वीकेंड में अगर फिल्म 80 से 90 करोड़ रूपये के ब्रेकेट में आती है तो इसे बेहतर प्रदर्शन माना जा सकता है। सत्यमेव जयते ने 20 करोड़ 52 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी लेकिन उस दिन 15 अगस्त की छुट्टी और बुधवार था। फिल्म को शुक्रवार को 10 करोड़ 26 लाख रूपये मिले थे। पहले वीकेंड में फिल्म ने 28 करोड़ 47 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।