boAt की स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस

boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Chrome Endeavour लॉन्च किया है, जो कंपनी की पहली AI-इनेबल्ड स्मार्टवॉच है और हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग को और स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए तैयार किया गया है। ये नया वियरेबल ब्रांड का AI-ड्रिवन स्मार्टवॉच कैटेगरी में पहला कदम है, जो सिर्फ स्टेप काउंटिंग और नोटिफिकेशन अलर्ट से आगे जाता है।

कीमत और उपलब्धता
boAt ने Chrome Endeavour को कई कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। एक्टिव ब्लैक और चेरी ब्लॉसम वेरिएंट की कीमत 3,299 रुपये है। वहीं, स्टील ब्लैक, मैग्नेटिक ब्लू, फ्यूज़न ब्लू और कोको ब्राउन की कीमत 3,799 रुपये रखी गई है। स्मार्टवॉच Amazon.in, Flipkart, boAt की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

boAt Chrome Endeavour के स्पेसिफिकेशन्स
Chrome Endeavour में 1.96-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 550 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन में डाइनैमिक वॉचफेस, वाइब्रेंट विज़ुअल्स और बिल्ट-इन वॉच-फेस स्टूडियो का सपोर्ट है, जिससे यूजर्स अपने कस्टम डायल डिजाइन कर सकते हैं।

ये स्मार्टवॉच boAt के एडवांस्ड S1 प्रोसेसर पर चलती है, जिसे कंपनी ने पिछले जनरेशन मॉडलों की तुलना में 1.5x फास्ट बताया है। ये AI-बेस्ड फीचर्स के लिए ऑप्टिमाइज्ड कस्टम इंटरफेस को भी पावर करता है। वॉच में एक AI कोच है, जो स्लीप पैटर्न, फिजिकल एक्टिविटी और हेल्थ मैट्रिक्स का एनालिसिस करके पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंग प्लान और लाइफस्टाइल सजेशन्स देता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com