boAt के लाखों कस्टमर्स की सिक्योरिटी को खतरा! 

Dark Web पर मौजूद डेटा में पर्सनल जानकारी जैसे नाम पता कॉन्टैक्ट नंबर ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी शामिल है। कथित तौर पर हैकर ने एक फोरम पर लगभग 2GB डेटा लीक किया है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 अप्रैल को ShopifyGUY नाम के एक हैकर ने ऑडियो प्रोडक्ट्स और स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Boat के डेटा में सेंध लगाने का दावा किया था।

अगर आप boAt के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए बोट की साइट पर अपनी ईमेल आईडी, कॉन्टैक्ट नंबर और एड्रेस जैसी जानकारी डाली होगी। लेकिन अब एक बड़ी खबर आई है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक 7.5 मिलियन बोट कस्टमर्स का डेटा डार्क वेब पर लीक हो गया है। एक हैकर ने दावा किया है कि 75 लाख से अधिक बोट ग्राहकों का डेटा अब डार्क वेब पर है।

डार्क वेब पर बोट कस्टमर्स का डेटा?

डार्क वेब पर मौजूद डेटा में पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी शामिल है। कथित तौर पर हैकर ने एक फोरम पर लगभग 2GB डेटा लीक किया है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अप्रैल को ShopifyGUY नाम के एक हैकर ने ऑडियो प्रोडक्ट्स और स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी Boat के डेटा में सेंध लगाने का दावा किया था।

फ्रॉड होने के बढ़ेगा खतरा

बोट लाइफस्टाइल के द्वारा इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि पर्सनल डेटा लीक होने की वजह से यूजर्स सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में फाइनेंशियल फ्रॉड और फिशिंग के मामले बढ़ सकते हैं।

सिक्योरिटी ब्रिगेड के संस्थापक Yash Kadakia का कहना है कि कंपनी को सभी यूजर्स को इस मामले को लेकर जानकारी देनी चाहिए। कंपनी को जांच करनी चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ है और हैकर्स यूजर्स के निजी डेटा तक कैसे पहुंचे। साथ ही कंपनी को भविष्य में यूजर्स की सिक्योरिटी को सुनिश्चित करना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com