यूपी बोर्ड सचिव ने स्पष्ट किया है कि किसी भी विषय, प्रश्न पत्र में प्राप्तांक 90 प्रतिशत से अधिक होने पर उत्तर पुस्तिका की जांच उप प्रधान परीक्षक करेंगे और सत्यापन समेत उस पर अपनी सहमति, असहमति की आख्या अंकित करते हुए मूल्यांकन की पुष्टि करेंगे।
सचिव ने निर्देश दिया कि मूल्यांकन के दौरान किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश विद्यालय में प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षक अपने साथ नियुक्ति पत्र अवश्य रखें। जिन 50 जनपदों में कोडिंग वाली कॉपियां इस्तेमाल हुई हैं, उनका मूल्यांकन बेहद सावधानी से करने के लिए कहा गया है।