कंपनी ने दावा किया है कि फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ऐप में जिस सिक्योरिटी फीचर, यूजर इंटरफेस और फीचर का इस्तेमाल किया गया है, वे ब्लैकबेरी के मैसेंजर से लिए गए हैं। इस संबंध में ब्लैकबेरी ने लॉस एंजेलिस के फेडरल कोर्ट में मुकदमा किया है।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ब्लैकबेरी ने तकनीक की दिग्गजद कंपनियों के खिलाफ मुकदमा ठोका है। इससे पहले फरवरी 2017 में ब्लैकबेरी ने नोकिया पर 3जी और 4जी वायरलेस कंम्यूनिकेशन तकनीक के पेटेंट को लेकर केस किया था। यह केस अभी तक ठंडे बस्ते में ही है। वहीं इस मामले पर फेसबुक ने कहा है कि यह काफी दुःखद है। ऐसा लगता है कि ब्लैकबेरी दूसरों के इनोवेशन पर टैक्स लगाने की कोशिश कर रही है।