New Delhi: उत्तर प्रदेश पुलिस की Circle Officer महिला पुलिसकर्मी श्रेष्ठा ठाकुर जिन्होंने हाल ही में BJP नेता का चालान काटकर सबकी बोलती बंद कर दी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।अभी-अभी: पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे, और किया ये बड़ा ऐलान…
हिम्मतवाली पुलिसवाली के नाम से लोगों के बीच अपना बर्चश्व बनाने वाली श्रेष्ठा ठाकुर को भारी पड़ गया चालान काटना। जिसने सरकार के कानून का पालन किया सरकार ने उसका ही ट्रांसफर कर दिया है। लोगों का कहना है कि श्रेष्ठा की कहानी बिल्कुल सिंघम फिल्म की कहानी की तरह है। जिसका किसी नेता के खिलाफ आवाज उठाने पर उसका ही ट्रांसफर कर दिया जाता है।अमित शाह के लिए एयरपोर्ट पर सजा मंच, किया संबोधित, कांग्रेस ने जताई आपत्ति
दरअसल, महिला पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता के पास कोई भी जरूरी कागजात मौजूद नहीं थे। इसलिए सरकार के कानूनों का पालन करते हुए नेताजी का चालान काट दिया। श्रेष्ठा ठाकुर ने आगे कहा कि ब देश के सभी नागरिकों के लिए एक ही कानून है तो फिर देश के नेताओं के लिए भी वही कानून लागू होना चाहिए। मैंने सरकार के ही कानून का पालन किया है। नेता के पास गाड़ी के कागजात मौजूद नहीं थे ऐसे में चालान काटना जायज था।वहीं बीजेपी के दूसरे कार्यकर्ताओं का कहना है कि महिला पुलिस द्वारा नेता को टारगेट बनाया जा रहा है। वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। हुआ यूं कि श्रेष्ठा ठाकुर बीजेपी के एक कार्यकर्ता का चालान काटने पर जब बाक़ी लोग उनका विरोध कर उन्होंने धमकाने की कोशिश करने लगे, तो श्रेष्ठा डरी नहीं, बल्कि ऐसे जवाब दिया कि सबके मुंह बंद हो गए। दबंग श्रेष्ठा ने कहा कि आप जाओ लिखवाकर ले आओ कि हमें अपना काम करने का अधिकार नहीं है।