स्वाइन फ्लू की चपेट में आने के बाद से दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को रविवार सुबह छुट्टी मिल गई। भाजपा नेता अनिल बलूनी ने इसकी पुष्टि की। सांस लेने में तकलीफ के बाद बीते बुधवार शाम अमित शाह को एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। खुद शाह ने ट्वीट कर बताया था, ‘मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है… जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।’
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम शाह का इलाज कर रही थी। इस दौरान मोदी कैबिनेट के कई मंत्री शाह का हालचाल जानने पहुंचे थे।
पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी एम्स में भर्ती थे। उन्हें भी बुखार, सांस लेने में तकलीफ और सीने में परेशानी के कारण एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें भी छुट्टी मिल चुकी है।