आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर-प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन है. उनका जन्म आज ही के दिन सन 1939 में हुआ था. तो आइये आज उनके जन्मदिन के इस अवसर पर हम आपको मुलायम सिंह के जीवन से जुड़े कुछ ख़ास पहलूओं से रूबरू करवाते है.
मुलायम सिंह यादव का जन्म 21 नवंबर 1939 में उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था.मुलायम सिंह के माता-पिता का नाम मूर्ति देवी व सुधर सिंह है. वे अपने पांच भाई बहनाें में दूसरे नंबर पर थे. उत्तर-प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता कहलाने वाले मुलायम सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पहलवान की थी. इस दौरान उन्होंने शिक्षक बन कर भी अपनी सेवाएं दी थी. इसके बाद उन्होंने पहलवानी छोड़ कर राजनीती के दंगल में उतरने का निर्णय लिया.
अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा राशि पर लगाई रोक
मुलायम सिंह यादव ने राजनीति में उतरते ही अपने साहसिक कदमों और राजनितिक सूझबूझ से ऐसा मुकाम हासिल कर लिया था कि उन्हें जल्द ही उत्तर-प्रदेश की राजनीति का किंग अाैर किंग मेकर कहा जाने लगा. उन्होंने अपना राजनैतिक जीवन विधायक के रूप में शुरू किया था और इसके बाद वे 5 दिसम्बर 1989 को पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद से अब तक वे तीन बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है.