बेहद कम समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाप छोड़ने वाली दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान को गुजरे भले ही 8 साल हो गए हो. मगर उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए आज भी फैंस अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं. इसका जीता जागता सबूत जिया के 33वें जन्मदिन पर देखने को मिला. उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की. जिसके चलते जस्टिस फॉर जिया खान ‘justice for Jiah Khan’ ट्रेंड भी हुआ.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत 3 जून 2013 को हुई थी. उनका शव उनके जुहू स्थित घर पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया था. इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा था. हालांकि बाद में इसमें मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम सामने आया था. क्योंकि मौत से पहले जिया की आखिरी बार बात सूरज से ही हुई थी.
जिया की मां ने अपने पहले कई इंटरव्यू में बताया था कि जिया और सूरज के रिलेशनशिप में बाद में दरार पड़ने लगी थी. सूरज उनसे किनारा कर रहे थे. जिया की आत्महत्या के बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया और 23 दिन तक जेल में बंद रखा. बाद में सूरज को जमानत मिली गई. घरवालों समेत जिया के चाहने वालों ने इसे मर्डर करार दिया. हालांकि पुलिस अभी तक जिया की मौत की गुत्थी सुलझा नहीं सकी है.
जिया को इंसाफ दिलाने की खातिर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की. इसमें सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने भी उनका साथ दिया. मालूम हो कि जिया ने निशब्द मूवी से अपना डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. इस फिल्म का विरोध भी हुआ था जिसके चलते जिया को लोग शुरू से ही जान गए थे. इसके बाद वो आमिर खान के साथ गजनी और हाउसफुल में नजर आई थीं.