सलमान ख़ान का मोस्ट फेमस शो ‘बिग बॉस’ अब किसी न किसी वजह से खबरों में रहने लगा है। बिग बॉस सीज़न 14 को शरू होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन शो से जुड़ी कोई न कोई खबर आए दिन सामने आ रही है। कभी शो के फॉरमेट से जुड़ी, कभी शूटिंग से जुड़ी, तो कभी कंटेस्टेंट से जुड़ी। बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ सेलेब्स के नाम वायरल हुए, कहा गया कि ये कंटेस्टेंट इस सीज़न में भाग लेने वाले हैं। इनमें सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन, शेखर सुमने के बेटे अधय्यन सुमन, एक्ट्रेस निया शर्मा समते कई सेलेब्स का नाम शामिल था। हालांकि राजीव और अधय्यन ने इन खबरों को अफवाह बताया, लेकिन बाकी सेलेब्स ने इस पर चुप्पी साधी।

इन नामों के बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता का भी नाम सामने आया कि वो भी ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ सकती हैं। लेकिन मुनमुन ने भी इन खबरों को गलत बताया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर इन खबरों को महज़ अफवाह बताया साथ ही कहा कि वो ‘बिग बॉस 14’ में भाग नहीं ले रही हैं। मुनमुन ने लिखा, ‘मेरे बारे में जो न्यूज़ चल रही है कि मैं बिग बॉस के अगले सीज़न में भाग लेने वाली हूं, ये गलत है। मुझे ये शो देखना पसंद है, लेकिन मैं बिग बॉस के घर में नहीं जा रही हूं। इन फेक पेजों पर भरोसा न करें, शुक्रिया’।
आपको बता दें कि इस बार शो देरी से शुरू हो सकेगा। कोविड 19 के प्रकोप के चलते कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। घर में एंट्री लेने से पहले सभी प्रतिभागियों की कोविड 19 के लिए जांच की जाएगी। ख़बर है कि इस बार 16 प्रतिभागियों में से 3 कॉमनर होंगे। बाकी सेलेब्रिटीज़ रहेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal