‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में अरहान खान और रश्मि देसाई के निजी रिश्ते को लेकर खूब बवाल मचा। सिद्धार्थ से हाथापाई से लेकर रश्मि और अरहान के रिश्ते में एक समय में कड़वाहट भी देखी गई। हालांकि बाद में सबकुछ ठीक हो गया लेकिन कम वोट होने की वजह से अरहान बेघर हो गए। हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में हिमांशी खुराना ने अरहान खान (Arhaan Khan) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

हिमांशी खुराना विशाल आदित्य सिंह और आसिम रियाज से अरहान और रश्मि के बारे में बात करती हैं। हिमांशी कहती हैं- ‘अरहान ने मैसेज भिजवाया है कि वह रश्मि से बहुत डिस्टर्ब है। आसिम को बोलना कि उसने मेरी दोस्ती निभाई है। आसिम ही था जिसने रश्मि को याद दिलाया था कि जब सिद्धार्थ ने उसकी शर्ट फाड़ी तो तू उसको भूल गई है। अरहान मेरे सामने खूब रोया।’
हिमांशी ने आगे कहा- ‘उसने मुझे बोला कि मैं बहुत सारी बातों में गलत नहीं था। रश्मि इन बातों को शो में क्लियर कर सकती थी। अगर मेरी बेइज्जती नेशनल टेलीविजन पर हुई है तो पूरी बात यहीं पर साफ होनी चाहिए थी। अगर रश्मि को मेरे जाने के बाद सिद्धार्थ से दोस्ती करनी थी तो मेरा उससे लड़ने का क्या मतलब था।’ जवाब में विशाल कहते हैं – ‘इस बार रश्मि नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं तो वो अलग तरीके से खेल खेल रही हैं।’
विशाल के यह कहते ही आसिम भी उनकी बात पर हामी भरते हैं। आपको बता दें, शो में हिमांशी खुराना अरहान को अपना भाई बताया था। शो में इन दोनों की बॉन्डिंग भी अच्छी थी। वहीं शो में सिद्धार्थ शुक्ला से अरहान लड़ते नजर आए। हाथापाई में अरहान की शर्ट भी फट गई थी। ‘बिग बॉस’ में अरहान की निजी जिंदगी को लेकर सलमान खान ने खुलासा भी किया था।
सलमान ने अरहान के बच्चे और शादी का सच सभी घरवालों के सामने बताया था। इस सच को जानने के बाद रश्मि देसाई सलमान के सामने रोईं भी थीं। जिसके बाद सलमान घर के अंदर आए थे और बातचीत करके मामले को सुलझाने को कहा था। कुछ दिन पहले रश्मि ने देवोलीना से कहा कि मुझे पता है कि अरहान मेरे टाइप का नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि शो के बाद इन दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेता है।