वीडियो में आसिम रियाज अपने बेड पर लेटे हुए होते हैं। सिद्धार्थ, शेफाली जरीवाला और शहनाज दूसरी ओर के बेड पर बैठे होते हैं। आसिम शहनाज से कहते हैं कि ‘तूने सिद्धार्थ से नहीं पूछा कि उसे कैसी लड़की चाहिए?’ शहनाज कहती हैं कि ‘तू इसको ये पूछ ले कि नॉमिनेट किस किसको किया है वो ये नहीं बताएगा, तू लड़की के बारे में पूछ रहा है।’
शहनाज कहती हैं कि ‘वो तो ये भी कहता है कि मैं वर्जिन हूं। सब कुछ करके भी बोलेगा कि मैं वर्जिन हूं तो ऐसे लड़के से क्या उम्मीद करता है कि तुझे क्या बताएगा। उसने मुंह पर बोला उस दिन जब हम लोग ट्रूथ एंड डेयर गेम खेल रहे थे कि मैंने तो कभी कुछ किया ही नहीं। देख ले ये वर्जिन है तो हम क्या हैं।’ शहनाज की ये बातें सुनकर आसिम जोर-जोर से हंसने लगते हैं। बता दें कि एक टास्क जीतने के बाद घर के सदस्य ट्रूथ एंड डेयर गेम खेलते हुए दिखाए गए थे।
आगे शहनाज सिद्धार्थ के बारे में कहती हैं कि ‘ये बंदा मेरे साथ रहकर भी मेरे साथ कुछ शेयर नहीं करता। मुझसे दूसरे लोगों के बारे छोटी सी बात भी नहीं करता। तुझे क्या लगता है कि ये बताएगा कि इसे कैसी लड़की चाहिए।’ शहनाज की बात सुनकर शेफाली कहती हैं कि ‘सिद्धार्थ को कैसी लड़की चाहिए ये मुझे पता है लेकिन मैं ये बता नहीं सकती, ये तो सिद्धार्थ ही बताएगा।’
शहनाज कहती हैं कि ‘इसको कैसी लड़की चाहिए मैं बताती हूं। इसको चाहिए डिसेंट लड़की जो बकवास ना करे। जो इसकी तरह हो। लॉजिकल बातें करती हो।’ शहनाज और आसिम की बातें चल रही होती हैं तभी दूर बैठे विशाल कुछ कहते हैं। जिस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘उसे भी अपनी बात रखने का हक है।’ इसके बाद शहनाज और आसिम मिलकर सिद्धार्थ को चिढ़ाने लगते हैं और कहते हैं कि ‘इसे ऐसी लड़की चाहिए, ऐसी रश्मि देसाई जैसी लड़की।’