बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अर्शी खान लगातार सुर्खियों में हैं। कभी वह शिल्पा शिंदे को जवाब देती हैं तो कभी अपने कपड़ों की वजह से चर्चा बटोरती हैं। इस बार अर्शी खान ने ड्रामा क्वीन राखी सावंत के बारे में ऐसी बात कही जिसे राखी सावंत सुन लें तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी।
दरअसल, अर्शी खान ने कहा, ‘राखी सावंत की इज्जत तो है नहीं ऐसे में उनकी बेइज्जती क्या करूं, अगर वह कहती हैं कि मैं उनके घर में झाड़ू-पोछा करने वाली हूं तो मुझे उनकी बात से कोई ऐतराज नहीं है, राखी को फुटेज खाने की आदत है।’
अर्शी यही नहीं रुकी। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं उन्हें जवाब देना पसंद नहीं करूंगी, अगर मैंने कोई जवाब दिया तो फिर से मेरी वजह से वह खबरों में आएंगी, राखी यही तो चाहती हैं, वह जवाब दें, फिर मैं जवाब दूं, फिर मीडिया में हमारे बीच कोल्ड वार की खबर आएगी। राखी से जितना दूर रहो उतना बेहतर है। हमारा रास्ता अलग है और उनका रास्ता अलग है।’
बता दें कि, राखी सावंत बॉक्स क्रिकेट लीग गोवा टीम की खिलाड़ी हैं तो अर्शी खान कोलकाता बाबू मोशाय टीम की खिलाड़ी हैं। अर्शी के साथ इस टीम में बिग बॉस 11 के खिलाड़ी विकास गुप्ता और हितेन तेजवानी भी हैं। मैच के दौरान मीडिया में राखी सावंत ने कहा अर्शी खान उनके घर में झाडू पोछा लगाती हैं।