बिग बॉस के दौरान शादी के बंधन में बंध चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा को कौन नहीं जानता। मोना का नाम बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट में शुमार है जिन्होंने शो के दौरान शादी करकर सनसनी फैला दी थी। मोना की शादी को एक साल हो चुका है और उसी का जश्न मनाने के लिए वह अपने पति के साथ दुबई पहुंच गई हैं।
मोना ने अपने लॉग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत से शो के दौरान शादी की थी। ये दोनों पहली सालगिरह मनाने दुबई पहुंचे जहां पर मोनालीसा स्विमसूट में बीच पर मस्ती करते हुए दिखाई दीं।
इन तस्वीरों में मोना काले रंग के स्विमसूट में विक्रांत के साथ दिखाई दे रही हैं तो वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों काफी कोजी नजर आ रहे हैं। मोना ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वह काफी स्लिम लग रही हैं।
मोनालीसा ‘बिग बॉस सीजन 10’ में नजर आई थीं जहां पर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। इस शो के बाद मोना विक्रांत के साथ ‘नच बलिए’ में दिखाई दी जिसमें दोनों ने अपने डांस का हुनर जमकर दिखाया। इन तस्वीरों में मोना कहीं बीच पर मस्ती कर रही हैं तो कहीं पूल के पास बैठी दिखाई दे रही हैं।