बिग बॉस सीजन 11 में प्यार के बंधन में बंधे पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की वेलेंटाइन डे वीक में चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता। टीवी शो की इस स्टार जोड़ी का यह पहला वेलेंटाइन डे है। इस मौके पर इन दोनों ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं।
बिग बॉस के घर में घुसते ही पुनीश और बंदगी के प्यार की चर्चा शो में ही नहीं बल्कि शो के बाहर भी हो रही थी। दोनों ने कई बार ऑन कैमरा भी अपने प्यार का इजहार किया। वहीं पुनीश बिग बॉस 11 के टॉप 4 कंटेंस्टेंट में से एक हैं।
बात करें उनकी नई फोटो की तो फोटो में दोनों ने रोज डे के मौके पर हाथ में गुलाब ले रखा है। वहीं बंदगी ने अपने दूसरे हाथ में पुनीश से मिला प्लैकर्ड गिफ्ट पकड़ रखा है। जिसमें लिखा है ‘तू मेरी गर्लफ्रेंड’। यानि इसे पता चलता है कि पुनीश ने इस रोज डे पर बंदगी को गुलाब के साथ पंजाबी सिंगर जे स्टार का ‘तू मेरी गर्लफ्रेंड’ गाना भी डेडीकेट किया है। इतना ही नहीं दोनों की फोटो के बैकग्राउंड में हार्ट बैलून भी दिख रहे हैं।
खास बात यह है कि इस कपल ने अपने रोज डे की वीडियो और फोटोस अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की। जहां लोग उनकी फोटो को काफी पंसद कर रहे हैं। बिग बॉस के समय यह भी अफवाह थी कि शो खत्म होने के बाद यह दोनों एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लेंगे। मगर दोनों के हर जगह एक साथ दिखने से यह अफवाह गलत साबित हो गई है।
हाल ही में इस कपल की छुट्टियां बिताते हुए भी तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें यह दोनों एक साथ नदी पार करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं पुनीश और बंदगी इससे पहले दिल्ली के एक क्लब में पार्टी करते हुए नजर आए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal