Bigg Boss के घर से बाहर आते ही एक हुए पुनीश-बंदगी, कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया Rose day

Bigg Boss के घर से बाहर आते ही एक हुए पुनीश-बंदगी, कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया Rose day

बिग बॉस सीजन 11 में प्यार के बंधन में बंधे पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की वेलेंटाइन डे वीक में चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता। टीवी शो की इस स्टार जोड़ी का यह पहला वेलेंटाइन डे है। इस मौके पर इन दोनों ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं।Bigg Boss के घर से बाहर आते ही एक हुए पुनीश-बंदगी, कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया Rose day

बिग बॉस के घर में घुसते ही पुनीश और बंदगी के प्यार की चर्चा शो में ही नहीं बल्कि शो के बाहर भी हो रही थी। दोनों ने कई बार ऑन कैमरा भी अपने प्यार का इजहार किया। वहीं पुनीश बिग बॉस 11 के टॉप 4 कंटेंस्टेंट में से एक हैं।

बात करें उनकी नई फोटो की तो फोटो में दोनों ने रोज डे के मौके पर हाथ में गुलाब ले रखा है। वहीं बंदगी ने अपने दूसरे हाथ में पुनीश से मिला प्लैकर्ड गिफ्ट पकड़ रखा है। जिसमें लिखा है ‘तू मेरी गर्लफ्रेंड’। यानि इसे पता चलता है कि पुनीश ने इस रोज डे पर बंदगी को गुलाब के साथ पंजाबी सिंगर जे स्टार का ‘तू मेरी गर्लफ्रेंड’ गाना भी डेडीकेट किया है। इतना ही नहीं दोनों की फोटो के बैकग्राउंड में हार्ट बैलून भी दिख रहे हैं।

खास बात यह है कि इस कपल ने अपने रोज डे की वीडियो और फोटोस अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की। जहां लोग उनकी फोटो को काफी पंसद कर रहे हैं। बिग बॉस के समय यह भी अफवाह थी कि शो खत्म होने के बाद यह दोनों एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लेंगे। मगर दोनों के हर जगह एक साथ दिखने से यह अफवाह गलत साबित हो गई है। 

हाल ही में इस कपल की छुट्टियां बिताते हुए भी तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें यह दोनों एक साथ नदी पार करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं पुनीश और बंदगी इससे पहले दिल्ली के एक क्लब में पार्टी करते हुए नजर आए थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com