हाल में पिछले दिनों डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए तथा, डिजिटल भुगतान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम नाम से एप लांच किया है. जिसके द्वारा डिजिटल भुगतान किया जा सकता है. वही इसके लांच होने के बाद से ही ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. हाल मे भीम एप मे नया अपडेट किया गया है, जिसमे अब यह 7 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध हो चूका है.
30 दिसम्बर को पेश करने के बाद दूसरे मॉडर्न वर्जन मे भीम एप के 1.2 अपडेट में सात नई भाषाएं जोड़ी गयी है. जिसमे उड़िया, बंगाली, तमिल, तेलुगु मलयालम, कन्नड़ व गुजराती शामिल है. वही आने वाले दिनों मे इसमे और बदलाव कर व्यापक बनाया जा सकता है.
भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एप के जरिए पैसों का लेनदेन,बिजली, पानी के बिल का पेमेंट, ऑनलाइन खरीददारी आदि की जा सकती है. भीम एप को आधार कार्ड से लिंक करने पर भी काम किया जा रहा है. वही आने वाले समय मे इसका एक बड़े रूप से इस्तेमाल किया जा सकेगा.