फिल्म का पहला टीजर सामने आया था. लेकिन उसके बाद एक भी टीज़र सामने नहीं आया. पर अब जल्दी ही ये इच्छा पूरी होने वाली है
दरअसल, फिल्म के निर्देशक ने जानकारी दी कि इस फिल्म के टीजर को खास मौके पर रिलीज किया जाएगा. अली ने ट्वीटर के जरिए कहा था कि, ‘सलमान के सभी फैंस से कहना चाहूंगा कि आप लोग निराश ना हों. हमने मिलकर फैसला लिया था कि फिल्म भारत से जुड़ी किसी भी चीज को हम भाई के बर्थडे पर रिलीज नहीं करेंगे, हम अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे है. नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे, नाम भारत है, डेट भी स्पेशल होगी.’ यानी जल्दी ही इसका अगला टीज़र आने वाला है. जी हाँ, फिल्म के नए टीजर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के नए टीजर को आगामी 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि इन दिनों फिल्म के टीजर को एडिट किया जा रहा है. ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि जो सलमान के फैन नहीं है वह भी इस टीजर को देखने के बाद फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हो जाएंगे. फिल्म तो जोरदार ही होने वाली है. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आने वाली है. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और आसिफ शेख ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. ये फिल्म कोरियन भाषा में बनी ‘द ऑड टू माई फादर’ की ऑफिशियल रीमेक है जिसे ईद के मौके पर रिलीज किया जाना है.