Ben Stokes हैंडशेक विवाद के कारण बन गए ‘विलेन’, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच ड्रॉ किया और सीरीज में खुद को जीवित रखा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 311 रन की बड़ी बढ़त गंवाने के बावजूद शानदार बल्लेबाजी कर मैच को ड्रॉ कराया।

इस बीच मैच के ड्रॉ घोषित होने के बाद स्टोक्स का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ। मैच के बाद बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद फैंस उनके इस व्यवहार से काफी नाराज हुए।

Ben Stokes ने जडेजा-सुंदर से नहीं मिलाया हाथ?
दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट मैच जब ड्रॉ के करीब था, तब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जडेजा (Ravindra Jadeja) और सुंदर (Washington Sundar)

को ड्रॉ का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन दोनों ने उनका ये ऑफर ठुकरा दिया। जिससे इंग्लिश कप्कान स्टोक्स आगबबूला हुए और इस दौरान उन्हें जडेजा से बहस करते हुए भी देखा गया।

बता दें कि जब स्टोक्स ने मैच ड्रॉ का प्रस्ताव दिया था तब जडेजा और सुंदर क्रमश: 89 और 80 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ही बल्लेबाज चाहते थे कि वह अपने शतक को पूरा करे, जिसकी वजह से ही उन्होंने ड्रॉ के लिए स्टोक्स से हाथ मिलाने से इनकार किया।

इसके बाद हद तो तब हुई जब एक वायरल वीडियो में देखा गया कि मैच ड्रॉ होने के बाद स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर को इग्नोर किया, जबकि सभी टीम के खिलाड़ी आपस में हैंडशेक कर रहे थे।

इससे ये एक विवाद खड़ा हो गया कि स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर से हाथ नहीं मिलाया, लेकिन दूसरी वीडियो सामने आई, जिसमें ये देखा गया कि स्टोक्स ने सुंदर और जडेजा से हाथ मिलाया था।

ऐसे में हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे स्टोक्स को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उन पर भड़ास निकाल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com