कुणाल खेमू ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से की थी और इसके बाद उनकी फिल्मों में एंट्री की। फिल्मों में उन्हें ब्रेक महेश भट्ट की फिल्म ‘सर’ से की। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।
इसके बाद तो कुणाल खेमू ने कई और फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया जिनमें आमिर खान स्टारर ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ के अलावा ‘जख्म’, ‘भाई’ और ‘दुश्मन’ शामिल हैं।
फिल्म ‘जख्म’ में कुणाल खेमू एक कदम और आगे निकल गए। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन के बचपन का किरदार निभाया। किरदार की गंभीरता और दुख को जिस तरह से उन्होंने फिल्मी परदे पर उतारा उसने सभी का दिल जीत लिया।