B'day Spl: सुपरस्टार चिरंजीवी का बेटा है ये एक्टर, अरबपति बिजनेसमैन की बेटी से की थी शादी

B’day Spl: सुपरस्टार चिरंजीवी का बेटा है ये एक्टर, अरबपति बिजनेसमैन की बेटी से की थी शादी

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिंरजीवी के बेटे राम चरण तेजा 32 साल के हो गए हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1985 को चेन्नई में हुआ था। साल 2007 में उन्होंने फिल्म ‘चिरुथा’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा राम चरण ने दो तमिल फिल्में प्रोड्यूस की हैं और एक तमिल फिल्म ‘तूफान’ के लिए गाना भी गाया है।B'day Spl: सुपरस्टार चिरंजीवी का बेटा है ये एक्टर, अरबपति बिजनेसमैन की बेटी से की थी शादीराम चरण का बॉलीवुड डेब्यू खासा चर्चा में रह चुका है, हालांकि एक फिल्म के बाद वह किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए। अमिताभ स्टारर 70 के दशक की फिल्म ‘जंजीर’ के रीमेक से प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड भूमिका में राम चरण ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। उस समय चिरंजीवी ने कहा था कि वह जिस एक्टर के फैन रहे, उनकी फिल्म के रीमेक से राम चरण की शुरुआत को लेकर वह खुश हैं।

राम चरण तेजा ने 14 जून 2012 में अपोलो हॉस्पिटैलिटी के मालिक की बेटी उपासना से शादी की। उपासना खुद भी अपोलो चैरिटी की वाइस चेयरमैन और बी पॉजिटिव मैगजीन की चीफ एडिटर हैं। राम चरण ने फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी बखूबी अपने पैर जमाए हैं।

राम चरण दक्षिण भारत के एक टीवी चैनल मां टीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हैं। उनकी अपनी एक पोलो टीम है ‘राम चरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब’। इसके साथ ही वह ट्रूजेट नामक कंपनी के मालिक के रूप में एयरलाइन बिजनेस में भी हैं।

राम चरण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रंगस्थलम’ की रिलीज को लेकर व्यस्त हैं। ‘रंगस्थलम’ 30 मार्च को रिलीज होने वाली है और सिनेमा व्यवसाय के जानकारों के अनुसार फिल्म की अभी से एडवांस बुकिंग चल रही है। इसके अलावा वह ‘बाहुबली’ फेम निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म में दिखाई देंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com