एक्ट्रेस जिया खान को भला कौन भूल सकता है। 20 फरवरी 1988 को जन्मीं जिया खान की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है जो सुलझ नहीं पाई है। एक्ट्रेस जिया खान के बारे में वैसे तो आप कई बातें जानते होंगे। उनकी फिल्मों से लेकर उनके लिंक-अप तक। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उन पर एक निर्देशक की बुरी नजर थी और इसी के चलते जिया खान को एक फिल्म से हाथ धोना पड़ा था।
दरअसल, केन घोष एक्टर शाहिद कपूर को लेकर फिल्म ‘चांस पे डांस’ बना रहे थे। इस फिल्म की सारी तैयारियां कर ली गईं थीं और लीड हीरोइन के लिए जिया खान को साइन भी कर लिया गया। जिया खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी इसी बीच अचानक ही केन घोष ने जिया खान को फिल्म से हटाकर जेनेलिया डिसूजा को साइन कर लिया।
जिया खान को फिल्म से हटा दिया गया लेकिन ना तो इसकी जानकारी उन्हें दी गई और ना फिल्म के हीरो शाहिद कपूर को। जिया खान को जैसे ही पता चला कि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है तो उन्हें गहरा धक्का लगा, हालांकि फिल्म की रिलीज तक उन्होंने चुप्पी साधे रखी।
एक तरह से जिया का उस फिल्म से निकलना बेहतर ही रहा क्योंकि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। खुद एक इंटरव्यू में जिया खान ने कहा था कि अच्छा हुआ उन्होंने वह फिल्म नहीं की। उसी साल जिया की किस्मत का सितारा चमक गया क्योंकि उन्हें साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म में जिया खान ने अक्षय कुमार की एक्स-वाइफ का किरदार निभाया और वह अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहीं।
आज जिया खान हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने छोटे से करियर में वह काफी प्रभावशाली काम करने में कामयाब रहीं। 2013 में उन्होंने खुदकुशी कर ली थी। उनकी लाश उनके जुहू वाले घर में मिली थी।