आज कुणाल खेमू अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। कुणाल खेमू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। आज भी कुणाल खेमू फिल्मों में सक्रिय हैं लेकिन चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें जो पॉपुलैरिटी मिली उसका कोई मैच नहीं।
कुणाल खेमू ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से की थी और इसके बाद उनकी फिल्मों में एंट्री की। फिल्मों में उन्हें ब्रेक महेश भट्ट की फिल्म ‘सर’ से की। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया।
इसके बाद तो कुणाल खेमू ने कई और फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया जिनमें आमिर खान स्टारर ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ के अलावा ‘जख्म’, ‘भाई’ और ‘दुश्मन’ शामिल हैं।
‘राजा हिंदुस्तानी’ में कुणाल खेमू आमिर खान के असिस्टेंट बने थे और इस किरदार में वो आमिर पर भी भारी पड़े। क्रिटिक से लेकर लोगों ने कुणाल के किरदार की तारीफ की।