भुवनेश्वर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। खेल के तीनों प्रारूपों में उनका पहला विकेट बोल्ड है। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने पाकिस्तान के नासिर जमशेद, वन-डे में मोहम्मद हफीज और टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया है। भुवी ने 23 नवंबर 2017 को मेरठ की रहने वाली नूपुर नारंग से शादी की। नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं। आज हम आपको भुवी की शादी से ही जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हैं।

अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने से पहले भुवनेश्वर को उनके साथी खिलाड़ी गब्बर ने साफ चेतावनी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था, जो बाद में काफी वायरल हुआ था।
इस वीडियो में धवन ने पूछा- लो जी हमारा एक शेर कल जोरू का गुलाम बन जाएगा, इससे पूछते हैं कि मोतीचूर का लड्डू जो खाए वो पचताए या जो ना खाए वो पचताए… कैसी फीलिंग आ रही है, कल शादी है..?
इस पर शर्मीले भुवी ने पहले पानी पिया और फिर कहा- कल नहीं 23 को। तैयारी तो कुछ नहीं किया। जो किया घर वालों ने किया। उन्होंने धवन की इशारा करते हुए कहा- जो मैं इन लोगों से एक्सपीरियंस लिया वो ये था कि बहुत मजा आता है। जोरू का गुलाम कहने पर भुवी जवाब देते हैं- इसे शायद प्यार कहते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal