भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीमों की संख्या बढ़ाकर 10 करने के फैसले को मंजूरी दे दी है.
अहमदाबाद में हो रही बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (AGM) में बोर्ड ने इस पर अंतिम मुहर लगाई. IPL में अभी तक 8 टीमें हिस्सा लेती हैं, जो अब 2 नई टीमों के जुड़ने के बाद 10 हो जाएंगी.
हालांकि, दोनों नई टीमों को 2022 सीजन में ही मौका मिल पाएगा. यानी 2021 में IPL अपने मौजूदा 8 टीमों वाले स्वरूप में ही आयोजित किया जाएगा.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो रही BCCI की AGM में बोर्ड के सामने 2 नई टीमों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें बैठक में मंजूरी दे दी. इसके साथ ही 11 साल बाद 2022 में एक बार फिर IPL में 10 टीमें खेलते हुए दिखेंगी.
इससे पहले 2011 में पहली और आखिरी बार 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. तब कोच्चि टस्कर्स और सहारा पुणे वॉरियर्स इस लीग का हिस्सा थीं.