BCCI के उपाध्यक्ष माहिम वर्मा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस बयान का सख्त विरोध किया है, जिसमें हिंदुस्तान को पाकिस्तान से ज्यादा खतरनाक देश बताया गया था। माहिम वर्मा ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को अपने देश के हालातों पर ध्यान देना चाहिए। हम अपने देश की सुरक्षा और स्थिति को संभालने के लिए काफी है।

दरअसल, सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद कहा था कि भारत में उनके देश से ‘अधिक सुरक्षा खतरा’ है। श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज का आयोजन किया। इस दौरान किसी भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।
मनी ने ‘क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके’ से कहा, ‘हमने यह साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है। आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है।’
आईसीसी के इस पूर्व अध्यक्ष ने श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे को महत्वपूर्ण मोड़ करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सफल आयोजन के बाद अब किसी को भी पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर संदेह नहीं करना चाहिए। यह पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के पुनरुद्धार के लिए महत्वपूर्ण मोड़ है। दुनिया भर में पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने में मीडिया और प्रशंसकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’
पाकिस्तान को अब तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों के लिए जनवरी में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि वे सुरक्षा कारणों से पांच दिवसीय मैच नहीं खेलेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal