IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)फ्रेंचाइजी ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2020 के ऑक्शन में एक ऐसे खिलाड़ी को 20 लाख रुपये खरीदा था, जो उनकी टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम से भी 10 साल बड़ा था।

जी हां, हम बात कर रहें मुंबई के दिग्गज लेग स्पिनर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) की, जिनकी मौजूदा उम्र 48 के पार है। हालांकि, उनकी उम्र से किसी को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रवीण तांबे को आइपीएल 2020 में खेलने की अनुमति नहीं देगा।
3 अलग-अलग टीमों(गुजरात लायंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स) के लिए आइपीएल खेल चुके प्रवीण तांबे को बीसीसीआइ आइपीएल के 13वें सीजन में उतरने की इजाजत नहीं देगी।
इस तरह कोलकाता की टीम केकेआर को बड़ा झटका लगा है। पहले से ही सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में आइपीएल खेल चुके प्रवीण तांबे की उम्र नहीं, बल्कि बोर्ड की पॉलिसी इसके आड़े आ रही है। यही कारण है कि प्रवीण तांबे शायद कभी भी आइपीएल नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि बीसीसीआइ ने पहले ही खिलाड़ियों को नियमों के दायरे में रखा है।
प्रवीण तांबे के आइपीएल 2020 में हिस्सा नहीं लेने का सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्होंने विदेशी टी10 लीग में हिस्सा लिया था। साल 2018 में दुबई में आयोजित हुए टी10 लीग में वे सिंधीज टीम के लिए खेले थे।
उधर, बीसीसीआइ भारत के उन्हीं खिलाड़ियों को आइपीएल में खेलने की इजाजत देती है जो देश के बाहर किसी भी लीग में हिस्सा नहीं लिए हों। यहां तक कि मौजूदा खिलाड़ियों को देश के बाहर किसी भी टी20 या टी10 लीग में भारत के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं है। इन्हीं गाइडलाइंस की वजह से वे आइपीएल नहीं खेल पाएंगे।
एक सूत्र ने बीते कुछ समय पहले से बात करते हुए कहा है, “बोर्ड की पॉलिसी के मुताबिक, केवल रिटायर खिलाड़ी ही विदेशी लीग में हिस्सा ले सकता है।”
वहीं, प्रवीण तांबे इससे कहीं आगे निकल चुके हैं और वे विदेशी लीग में हिस्सा ले चुके हैं। 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 41 की उम्र में आइपीएल डेब्यू करने वाले वे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थी। यहां तक कि उन्होंने इससे पहले कभी फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेला था। उसी साल चैपियंस लीग टी20 में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal