भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा बैठक (AGM) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 टीमों की भागीदारी को मंजूरी मिल गई है. हालांकि इसे आगामी सीजन (2021) की जगह 2022 से लागू किया जाएगा. गुरुवार को अहमदाबाद में हुई इस बैठक में नई आईपीएल फ्रेंचाइजी को शामिल करने का मुद्दा सबसे अहम रहा.

आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल करके इसे 10 टीमों का टूर्नामेंट बनाया गया है. 10 टीमों के आईपीएल में 94 मैचों का आयोजन होगा, जिसके लिए लगभग ढाई महीने की जरूरत होगी. एजीएम में 2028 लॉस एंजेलिस खेलों में क्रिकेट (टी20 फॉर्मेट) को शामिल करने का भी समर्थन किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद बीसीसीआई क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की कवायद का समर्थन करेगा.
बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के चयन की भी इस बैठक में औपचारिक घोषणा की गई, जो सर्वसम्मति से चुने गए हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद शुक्ला इससे पहले एन श्रीनिवासन के अध्यक्ष रहते हुए उपाध्यक्ष पद पर थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद के लोकप्रिय चेयरमैन थे.
महीम वर्मा ने इस साल के शुरू में यह पद छोड़ दिया था. वर्मा के बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद से हटने के बाद से ही शुक्ला के इस पद पर आसीन होने की संभावना बन गई थी. यह पता चला है कि शुक्ला को विश्राम की अवधि (कूलिंग ऑफ पीरियड) में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आईपीएल चेयरमैन का पद पदाधिकारी के कार्यकाल के अंतर्गत नहीं आता है.
एजीएम में यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना के कारण सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को मुआवजा दिया जाएगा. ये मुआवजा पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों को दिया जाएगा. जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पिययनशिप के साथ बीसीसीआई की घरेलू सत्र की शुरुआत करने की योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया.
यह भी पता चला कि सौरव गांगुली आईसीसी बोर्ड में निदेशक बने रहेंगे. सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक होने के साथ-साथ वैश्विक निकाय की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में भारत के प्रतिनिधि भी होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal