सलमान खान शो बिग बॉस 14 में हर दिन कोई ना कोई ड्रामा होता रहता है। वैसे अब शो में इमोशनल सीन आने वाला है। जी दरअसल इस बार का इविक्शन एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है जिसका प्रोमो सामने आ गया है। आप इस प्रोमो को यहाँ देख सकते हैं। जी दरसल इस बार बिग बॉस हाउस की फेमस जोड़ी रूबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और जैस्मीन भसीन, अली गोनी अलग होने वाले हैं।

आप जानते ही होंगे यह चारों इस बार बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे लेकिन अब आज इन चारों में से कोई एक बेघर हो जाएगा। इस समय सोशल मीडिया पर एक प्रोमो सामने आया है जिसमे एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन बिग बॉस हाउस को अलविदा कहने वाली हैं। वहीं आप देख सकते हैं इस वीडियो में रूबीना, अभिनव, जैस्मीन और अली एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान चारों की आंखों में आंसू हैं। वहीं इन चारों में से कोई एक घर से जाने वाला है लेकिन इस दौरान एक्टर सलमान खान भी इमोशनल हो जाते हैं और वह फूट-फूटकर रोते नजर आते हैं।
आप देख सकते हैं इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा है, “सबकी आंखों में है नमी, क्योंकि कोई जोड़ी कह देगी एक-दूसरे को अलविदा।” ऐसा लग रहा है इस बार शो से जैस्मिन और अभिनव दोनों ही बेघर होने वाले हैं। वैसे यह तो आज के एपिसोड में पता चलेगा कि क्या होने वाला है।।।।? कौन जाने वाला है घर से बाहर।।।?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal