Bard का बदल गया नाम, Google ने लॉन्च किया Gemini Advanced

Ai की दौड़ में अपनी जगह सुरक्षित रखने के लिए सभी टेक कंपनियां लगातार इस दिशा में काम करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने Google ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। Google ने ‘जेमिनी एडवांस्ड’ को लॉन्च कर दिया है।

इस नए बदलाव के साथ कंपनी ने अपनी AI क्षमताओं को एक स्तर ऊपर पहुंचा दिया है। बता दें कि यह कंपनी का लेटेस्ट AI मॉडल है, जिसे जेमिनी नाम दिया गया है, जो यूजर्स के लिए AI को अधिक उपयोगी और सुलभ बनाएगा।

जेमिनी एडवांस्ड को किया लॉन्च

  • Google ने बार्ड के साथ अपने Ai की शुरुआत की। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया, जिससे लोगों ने गूगल के सबसे एक्सपीरियंस को लोगों के सामने पेश किया।
  • अब इसे जेमिनी के रूप में री ब्रांड किया गया है। आपको बता दें कि जेमिनी वेब पर 40 भाषाओं में उपलब्ध है।
  • इसे जल्द ही एंड्रॉइड पर एक नए जेमिनी ऐप के रुप में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं आईओएस पर इसे Google ऐप पर उपलब्ध होगा।
  • बार्ड के अल्ट्रा वर्जन को ही जेमिनी एडवांस्ड के नाम से जाना जाएगा, जो तर्क करने, निर्देशों का पालन करने, कोडिंग और क्रिएटिव काम करने में सहयोग करेगा।
  • अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Google One AI प्रीमियम प्लान की सदस्यता लेकर जेमिनी एडवांस्ड को एक्सेस कर सकते हैं।

2023 में हुई थी शुरुआत

  • वैसे तो 2022 Ai की शुरुआत का साल माना जाता है, लेकिन 2023 में इसने काफी नाम कमाया। गूगल के लिए भी ये साल काफी खास रहा क्योंकि दिसंबर 2023 में Google ने AI को सभी के लिए लाने की अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया।
  • यही से जेमिनी युग की शुरुआत हुई जिसने टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो यहां तक की वीडियो में भी ऐसे Ai ऐप्स पेश किए , जिसने इसे एक नया मकाम दिया।
  • जेमिनी को हर दिन अरबों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। ये प्रोडक्ट से लेकर एपीआई और प्लेटफार्म तक फैला एक इको सिस्टम बनता जा रहा है।

क्यों खास है Google Gemini

  • जैसा कि हम जानते हैं कि गूगल अपने Ai के जरिए ज्यादातर लोगों को इसका एक्सेस देना चाहता है। इसलिए जेमिनी मॉडल को उन प्रोडक्ट में भी इंटीग्रेट किया जा रहा है जिन्हें लोग और बिजनेस हर दिन उपयोग करते हैं। इसमें कंपनी का वर्कस्पेस और Google क्लाउड शामिल हैं।
  • वर्कप्लेस की बात करे 10 लाख से अधिक लोग डुएट एआई की मदद से अपने काम को बेहतर बनाने के लिए ‘हेल्प मी राइट’ जैसी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं।
  • डुएट एआई जल्द ही वर्कस्पेस के लिए जेमिनी बन जाएगा और Google One AI प्रीमियम प्लान वाले यूजर्स जीमेल, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स और मीट में जेमिनी का उपयोग कर पाएंगे।
  • इसी तरह क्लाउड ग्राहकों के लिए भी जेमिनी को पेश किया जाएगा। ये डेवलपर्स को तेजी से कोड करने में मदद करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com