एक तो आजकल एटीएम में पैसे नहीं हैं जिसकी वजह से जनता काफी परेशान है। अब कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMi) ने एक ऐसी मांग कर दी है जो एटीएम इस्तेमाल करने वाले हर शख्स के लिए बुरी खबर है। अब आपको एटीएम से पैसे निकालना महंगा पड़ सकता है।
दरअसल CATMi ने मांग की है कि एटीएम का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए इंटरचेंज रेट बढ़ाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि इसमें कम से कम 3 से 5 रुपए की बढ़ोतरी होनी चाहिए।
CATMi का अपनी मांग के पीछे तर्क है कि पिछले कुछ समय से एटीएम का प्रयोग बड़े पैमाने पर बढ़ा है। इस कारण से एटीएम को ऑपरेट करने और अपनी लागत निकालने के लिए इंटरचेंज रेट बढ़ना जरूरी है।
बताया जा रहा है कि हाल के समय में एटीएम ऑपरेट करने वालों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कम इंटरचेंज रेट का भार उनकी जेब पर पड़ रहा है। ये लोग पिछले 3-4 साल से इंटरचेंज रेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
खबर है कि देशभर में एटीएम ऑपरेट करने वालों का खर्च आरबीआई के एक सर्कुलर ने बढ़ा दिया है, इसमें आरबीआई ने कैश प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कहा है। इसमें आरबीआई ने मिनिमम फ्लीट साइज 300 करने के निर्देश दिए हैं।
आरबीआई के इस सर्कुलर में कैश वैन्स के साथ दो संरक्षक और दो हथियारबंद सुरक्षाकर्मी रखने की भी बात है। इनमें कैशवैन के ड्राइवर की गिनती नहीं है वह अलग से होगा।
इस तरह से CATMi ने इंटरचेंज रेट फिर से बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है। अगर इनकी मांग मान ली जाती है तो इसका सीधा असर एटीएम चार्ज पर पड़ने की उम्मीद है। इंटरचेंज रेट बढ़ने पर बैंक भी चार्ज रेट बढ़ा सकते हैं।