हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हरियाणा में 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव के लिए दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में जेजेपी 70 और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं रोहतक में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और अन्य दलों के साथ हाथ मिलाने का विकल्प भी खुला है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जेजेपी, कांग्रेस या भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। इस दौरान अजय चौटाला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनके साथ विश्वासघात किया है, जबकि कांग्रेस ने उन्हें और उनके पिता को जेल भेजने की साजिश रची है। जेजेपी नेता ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा से मिले हुए हैं। यह इस बात से स्पष्ट है कि कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार के चुनाव में आसानी के लिए राज्यसभा के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा। इसी तरह भाजपा भी हुड्डा के लिए मैदान छोड़ देती है।
उन्होंने कहा कि जेजेपी हरियाणा में सभी दलों में सबसे ज्यादा महिलाओं और युवाओं को टिकट देगी। जेजेपी का घोषणापत्र गरीबों, किसानों और मजदूरों के हितों पर केंद्रित होगा। एक सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की शुरुआत उनके दादा देवीलाल ने की थी और जेजेपी ने भाजपा-जेजेपी सरकार में गठबंधन सहयोगी के तौर पर इसमें काफी बढ़ोतरी करवाई थी। अब हुड्डा वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने का खोखला वादा कर रहे हैं। लोगों को गुमराह नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसे नेता सिर्फ भोले-भाले किसानों की जमीन हड़पकर बड़े उद्योगपतियों को दे सकते हैं।