केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एशियन गेम्स 2018 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए सलाह दी कि वे परिणाम की चिंता किए बगैर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। खिलाड़ी इस प्रमुख आयोजन के दौरान मैदान के अंदर और बाहर ऐसा कुछ नहीं करें जिससे देश को शर्मिंदा होना पड़े।
एशियन गेम्स के लिए भारत से 800 लोगों का दल जा रहा है जिसमें 572 एथलीट शामिल हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा यहां आयोजित किए गए भारतीय दल के रवानगी समारोह के दौरान राठौर ने कहा, ‘यह बहुत सम्मान का बात है कि आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारत का झंडा सीने पर लगाकर आप जाएं, यह सौभाग्य आपने कमाया है। आप जब वहां खेलेंगे और खेल गांव में रहेंगे तो आपको लोग भारत के नाम से बुलाएंगे, ना कि आपके नाम से। आपने बहुत तैयारी की है और काफी सपने देखे हैं और जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं आप अपने सपने के करीब जाते जा रहे है। गेम्स के दौरान आप अपने कोच पर और खुद पर विश्वास रखें। परिणाम की चिंता नहीं करें। हजारों घंटों का अभ्यास और कड़ी मेहनत आपकी मदद करेगी। परिणाम अपने आप भाग कर आपके पीछे आएगा। नए विश्वास वाले भारत को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’