Asia Cup में टीम इंडिया का जलवा, ‘ब्‍ल्‍यू ब्रिगेड’ ने जीते सबसे ज्‍यादा खिताब

एशिया कप 2025 के लिए आज भारतीय टीम का एलान होगा। 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। 8 टीमों के बीच होने वाला एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा जब टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में होगा। इस बार 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्‍तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

1984 में हुई थी शुरुआत

हर दो साल में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम का जलवा रहता है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम से सबसे ज्‍यादा बार जीता है। एशिया कप की स्थापना 1983 में हुई थी। एक साल बाद 1984 से इसका पहला आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में हुआ था।

तब से अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। इस दौरान भारतीय टीम सबसे ज्‍यादा 8 बार चैंपियन बनी है। वहीं श्रीलंका ने 6 तो पाकिस्‍तान टीम ने 2 बार ही एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है। इन तीन देखों को अलावा कोई भी टीम अब तक एशिया कप नहीं जीत पाई है।

2 बार टी20 प्रारूप में खेला गया

एशिया कप पहले 12 सीजन वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन 2016 से यह टूर्नामेंट वनडे और टी20 फॉर्मेट में बारी-बारी से खेला जाता है। अब तक एशिया कप केवल दो बार टी20 प्रारूप में खेला गया है। पहली बार 2016 में और दूसरी बार 2022 में इसका आयोजन हुआ।

श्रीलंका के नाम ये रिकॉर्ड

श्रीलंका के नाम सबसे ज्‍यादा एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है।
लंकाई टीम ने अब तक सभी 16 संस्करणों में हिस्सा लिया है।
भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने 15-15 बार एशिया कप खेली है।
भारत ने टूर्नामेंट के पहले 5 में से चार खिताब जीते थे।
भारत (1988 से 1995 के बीच) लगातार तीन एशिया कप जीतने वाली इकलौती टीम है।

एशिया कप की विजेता टीम

साल 1984: भारतीय टीम (वनडे)
साल 1986: श्रीलंका टीम (वनडे)
साल 1988: भारतीय टीम (वनडे)
साल 1990-91: भारतीय टीम (वनडे)
साल 1995: भारतीय टीम (वनडे)
साल 1997: श्रीलंका टीम (वनडे)
साल 2000: पाकिस्तान टीम (वनडे)
साल 2004: श्रीलंका टीम (वनडे)
साल 2008: श्रीलंका टीम (वनडे)
साल 2010: भारतीय टीम (वनडे)
साल 2012: पाकिस्तान टीम (वनडे)
साल 2014: श्रीलंका टीम (वनडे)
साल 2016: भारतीय टीम (टी20)
साल 2018: भारतीय टीम (वनडे)
साल 2022: श्रीलंका टीम (टी20)
साल 2023: भारतीय टीम (वनडे)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com