बेटी बचाओ के दावे खोखले साबित हो रहे हैं, राज्य की पुलिस महिलाओं की रक्षा करने के बजाय खुद उनको प्रताड़ित, छेड़छाड़ और शोषण करने में लगी है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लोग सादी वर्दी में एक पुलिसवाले को थप्पड़ मार रहे हैं. यह वीडियो पंजाब के रोपड़ थाने में तैनात सहायक इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह का है. बताया जा रहा है कि मामला गुरुवार का है, जब छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिसवाला बलजिंदर सिंह पंजाब राज्य परिवहन की चंडीगढ़ से रोपड़ जा रही एक बस में सवार हुआ और नर्सिंग की छात्रा के साथ वाली खाली सीट पर बैठ गया.