जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर राज्यसभा में सोमवार को पेश हुए प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी ने भी सहमति जताई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम केंद्र सरकार के इस फैसले समर्थन करते हैं। अब हम आशा करते हैं कि सरकार के इस फैसले से राज्य में शांति आएगी और वहां विकास होगा।
सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव रखा। केंद्र की भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। इसके बाद से दशकों से चली आ रही विवादित व्यवस्था बदलने वाली है। इस कानून के बाद अब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा और वहीं लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा।
इस फैसले के बाद से दिल्ली के लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है। श्रीनिवासपुरी के निगम पार्षद राजपाल सिंह दिल्ली में झंडा फहरा कर खुशी व्यक्त की। कुछ भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगारे बजा कर सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। साहिबाबाद में भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
लोग कश्मीर फैसले के बाद साहिबाबाद में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं। स्थानीय निवासी सरकार के इस फैसले पर काफी खुशी व्यक्त कर रहे हें। बाबरपुर में भी दुकानदार तिरंगा लहराकर और लड्डू बांट कर खुशी मना रहे। नोएडा के भंगेल में भी लोग एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मना रहे शहरवासी। जम्मू- कश्मीर पर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक पहल के बाद अपने कश्मीर की रहने वाली शीला ने भी खुशी जाहिर की। शीला ने पति जानकीनाथ का मुंह मीठा कराया। जानकीनाथ का परिवार 1990 में अपना घर बार छोड़कर आ गया था। अब यह नोएडा के सेक्टर 34 में नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती हैं।