सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20I सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20I मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त दर्ज कर ली। इस मैच में टीम इंडिया कुछ खास प्लान के साथ मैदान पर उतरी थी और उनका प्लान एक दम सही रहा।
IND Vs ENG 1st T20I: Team India की जीत के हीरो कौन रहे?
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20I मैच में टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया और कप्तान सूर्या तीन स्पिनर्स के साथ उतरे थे।
अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला। रवि को छोड़कर वरुण और अक्षर ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, बैटिंग में अभिषेक शर्मा ने अकेले ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब तरसाया। ऐसे में जानते हैं इंग्लैंड पर मिली जीत में कौन रहे टीम इंडिया के 5 बड़े हीरो।
1. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच में भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर के कोटे में 17 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.20 का रहा। अर्शदीप सिंह इस दौरान भारत की तरफ से टी20I में सबसे ज्यादा विकेट (97) लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया।
2. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I में मिली जीत में भारत के वरुण चक्रवर्ती ने लाजवाब प्रदर्शन किया। वरुण ने 4 ओवर के अपने कोटे में तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 23 रन ही लुटाई।
वरुण का इकॉनमी रेट 5.80 का रहा। वरुण ने इंग्लैंड के एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड करते हुए विरोधी टीम को बड़े झटके दिए।
3. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
इंग्लैंड पर मिली इस धांसू जीत में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने बल्ले से अहम योगदान दिया। उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए। इस दौरान उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के भी शामिल हे। ये भारत के लिए खेलते हुए उनके टी20I करियर की दूसरी फिफ्टी रही।
4. अक्षर पटेल (Axar Patel)
इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तान अक्षर पटेल ने 4 ओवर के अपने कोटे में एक मेडल ओवर डाला और इस दौरान 22 रन खर्च करते हुए उन्होंने 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.50 का रहा।
5. संजू सैमसन (Sanju Samson)
133 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मैदान पर उतरी। संजू ने बल्ले से शुरुआत अच्छी की, लेकिन वह 20 गेंदों में 26 रन बनाकर चलते बने। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर गस एटकिंसन को संजू अपना कैच थमा बैठे।