Apple की AI को लेकर बड़ी तैयारी, Google और OpenAI पर पड़ सकती है भारी

एआई के इस दौर में हर दूसरी कंपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है।

हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy S24 Series एआई फीचर्स को लेकर चर्चा में रही। सैमसंग के बाद अब एपल भी इस राह पर मुड़ सकता है।

टिम कुक दे रहे एआई को लेकर हिंट

दरअसल, हाल ही में एपल के सीईओ टिम कुक ने इस तरह का कुछ हिंट दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस वर्ष लाए जाने वाले आईफोन एआई की खूबियों से लैस हो सकते हैं।

28 फरवरी को एपल सीईओ टिम कुक कंपनी की एनुअल शेयरहोल्डर मीटिंग का हिस्सा बने। यहां टिम कुक ने जनरेटिव एआई और एआई जैसी टेक्नोलॉजी में निवेश को लेकर बात कही है।

कुक ने कहा, इस साल के आखिरी महीनों में मैं आप लोगों के साथ जनरेटिव एआई को लेकर कुछ नए प्लान शेयर करूंगा।

एक ऐसी टेक्नोलॉजी जो भविष्य को बेहतर बनाने की क्षमता रखती है। हालांकि, कुक ने इस टेक्नोलॉजी को लेकर किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लाने जैसी जानकारी नहीं दी है।

एपल की बड़ी तैयारी, सभी पर पड़ सकती भारी

कुक के इस कमेंट से माना जा रहा है कि कंपनी इस वर्ष एआई की खूबियों के साथ कुछ बड़े प्लान को ला सकती है।

एपल की यह तैयारी ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के Gemini (पहले बार्ड) को प्रतिस्पर्धा देने में खास हो सकती है।

इतना ही नहीं, Craig Federighi एपल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग लीड की ओर से भी एआई को लेकर जानकारियां सामने आई हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपने यूजर्स के लिए इस वर्ष के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स को भी एआई फीचर से लैस रखेगा।

मालूम हो कि कंपनी अमूमन हर वर्ष जून में अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (WWDC) में सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर एलान करती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com