एपल अपने यूजर्स के लिए iPadOS 17.5.1 अपडेट रोलआउट कर रहा है। यह नया अपडेट 10th generation iPad के लिए है। नया अपडेट PadOS 17.5.1 (build number 21F91) का सेकेंड वर्जन है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि एपल ने 10th generation iPad के लिए रिवाइज्ड बिल्ड क्यों रिलीज किया है।एपल आईपैड के इस मॉडल को लेकर किसी बग की वजह से नया अपडेट जारी हुआ है।
एपल अपने यूजर्स के लिए iPadOS 17.5.1 अपडेट रोलआउट कर रहा है। यह नया अपडेट 10th generation iPad के लिए है।
नया अपडेट PadOS 17.5.1 (build number 21F91) का सेकेंड वर्जन है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि एपल ने 10th generation iPad के लिए रिवाइज्ड बिल्ड क्यों रिलीज किया है।
माना जा रहा है कि एपल आईपैड के इस मॉडल को लेकर किसी बग की वजह से नया अपडेट जारी हुआ है।
एपल ने iOS 17.5.1 और iPadOS 17.5.1 अपडेट को बीते महीने ही पेश किया था। इस अपडेट के साथ कंपनी ने फोटो ऐप को लेकर आए बग को फिक्स करने की कोशिश की थी।
10th gen iPad में iPadOS 17.5.1 अपडेट ऐसे करें इंस्टॉल
एपल आईपैड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट रख सकते हैं। इसके लिए iPadOS 17.5.1 अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है-
- सबसे पहले Settings पर आना होगा।
- अब General पर टैप करना होगा।
- यहां Software Update पर टैप करना होगा।
- अपडेट नजर आने पर Update पर टैप करना होगा।
एपल के इस टैबलेट को ग्राहक चार कलर ऑप्शन Blue, Pink, Silver, Yellow में खरीद सकते हैं। एपल प्रोडक्ट को खरीदने पर USB-C Charge Cable और 20W USB-C Power Adapter साथ मिलता है।
मालूम हो अभी पिछले दिनों ही एपल ने इस आईपैड की कीमत को रिवाइज किया था। 10th generation iPad की कीमत अब 5000 रुपये कम हो चुकी है। इस आईपैड की खरीदारी को अब 34,900 रुपये के शुरुआती दाम में खरीदा जा सकता है।
किन खूबियों के साथ आता है 10th generation iPad
- एपल टैबलेट फ्लैट एज डिजाइन के साथ आता है। साथ ही यह 5G सपोर्ट के साथ आता है।
- टैबलेट A14 Bionic chipset के साथ आता है।
- टैबलेट 10.9 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
- टैबलेट बैक और फ्रंट में 12MP कैमरा सेंसर के साथ आता है।