एजेंसी/ हैदराबाद : आईटी क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी एप्पल ने भारत के हैदराबाद में आफिस खोलकर अपनी प्राथमिकताएं दिखा दी है. एप्पल का यह नया आफिस अपने विभिन्न प्रोडक्ट के एप्पल मैप्स के विकास पर ध्यान देगा. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा हैदराबाद में आफिस खोलकर हम रोमांचित हैं जो मानचित्र विकास पर ध्यान केन्द्रित करेगा. यहाँ बेहतरीन प्रतिभाएं हैं जिन्हें अपने मंच से जोड़ेंगे.
इस निवेश से 4 हजार रोजगार का सृजन होगा और मान चित्र विकास में तेजी आएगी. एप्पल मैप्स को लगातार बेहतर करती रही है और नई विशेषताएं जुडती रही है. हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि ऐसे उत्पाद लाएं जिनसे लोगों का जीवन सुधरे. यहाँ पहली बार आकर मैंने बहुत कुछ सीखा और अभी बहुत कुछ सीखना है.
यहाँ के लोगों की ऊर्जा,उत्साह और अप्रतिम प्रतिभा से बेहद प्रेरित हूँ. तेलंगाना के सीएम चन्द्रशेखर राव ने इस आफिस का शुभारम्भ किया. इस मौके पर एप्पल के सीईओ टिम कुक और राज्य के आईटी मंत्री केटी राव मौजूद थे.